मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गलत नीतियों से जनता का हो रहा नुकसान : प्रदीप चौधरी

07:19 AM Aug 04, 2024 IST
रायपुरानी के गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान विधायक प्रदीप चौधरी। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 3 अगस्त (हप्र)
कालका विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप चौधरी ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान के तहत रामपुररानी के विकास नगर और गांव खेड़ी में नुक्कड़ सभाओं में लोगों को संबोधित किया। इससे पूर्व रायपुरारानी में कार्यक्रम के आयोजको ने विधायक को पगड़ी और शॉल देकर सम्मानित किया।
विधायक प्रदीप चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बीजेपी राज में हर वर्ग दुखी और परेशान है। क्योंकि बीजेपी ने केवल कागजी जाल में ही लोगों को उलझा कर रखा। गांवों के विकास ठप्प पड़े है। महंगाई और बेरोजगारी से जनता बेहाल है। आज चुनावों की नजदीकी की वजह से केवल गुमराह किया जा रहा है। यदि इनकी नीयत विकास की होती तो फिर 10 साल तक सरकार सोई हुई थी। हमने हर माध्यम से सरकार को जगाने का काम किया परंतु सरकार ने लोगों की समस्या पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई। चौधरी ने कहा कि विधानसभा में बिजली और पेयजल की परेशानी बहुत गंभीर हो गई है। कालका विधानसभा में कई स्थानों पर 15 मिनट भी पानी नहीं आता हैं। उन्होंने कहा कि लोगों से रोड टैक्स वसूलने के बाद भी सड़कों की बहुत बुरी हालत है। इस मौके पर अश्विनी नागरा, विजय मोहन वर्मा, मास्टर छज्जू राम, निरंजन नागरा, टीनू, अमर सिंह चेची, नंदा खत्री, जसमेर सैनी, कमालदीन सुल्तानपुर, मनप्रीत मेहरा, जीत नंबरदार, विजेन्द्र कामी, पूर्व सरपंच रविन्द्र हंगौला, सरपंच मुखराम गुर्जर, पूर्व सरपंच हुकम चंद, सरपंच नसीम, प्रमाल समलेहड़ी, अकरम खान, शेर सिंह रत्ताटिब्बी, सरपंच प्रतिनिधि रजत शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement