मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 में दूषित पेयजल सप्लाई से लोगों में रोष

07:11 AM Nov 26, 2024 IST
बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 में सोमवार को सप्लाई दूषित पानी। -निस

बहादुरगढ़, 25 नवंबर (निस)
सेक्टर 6 के कई हिस्सों में पिछले काफी दिनों से दूषित पेयजल सप्लाई से यहां रहने वाले लोग परेशान हैं। सोमवार को भी पानी सप्लाई में दूषित पेयजल सप्लाई हुआ है। शिकायत के बाद भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे सेक्टरवासियों में काफी रोष है।
सेक्टर-6 निवासी प्रद्युमन सिंह, एसएस कादियान, राजेंद्र दलाल आदि ने बताया कि वे शुद्ध पेयजल का बिल भरते हैं। सबसे महंगा पानी सेक्टरवासी पीते हैं, फिर भी उन्हें दूषित पेयजल मिल रहा है। सेक्टर में दूषित पेयजल की कहानी अब हर दूसरे-तीसरे दिन की हो गई है। लोगों ने बताया कि एक तो समय पर पेयजल सप्लाई नहीं हो रहा, दूसरा पेयजल इतना दूषित होता है कि इसका प्रयोग नहीं किया जा सकता। उन्हें बार-बार अपना वाटर टैंक साफ करना पड़ रहा है, जिससे परेशानी बढ़ रही है।
जयपाल सांगवान ने बताया कि सेक्टर-6 में जगह-जगह पेयजल की लाइन लीक है। कहीं नाले में तो कहीं खुले में। सप्लाई के दौरान यहां पानी लीक होता है और यह पानी बाद में पेयजल लाइन में आ जाता है। उन्होंने बताया कि दूषित पानी बाद में सप्लाई में मिलकर मकानों में आता है जो बीमारियों का कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि एचएसवीपी के अधिकारियों को कई बार यह समस्या बताई जा चुकी है, लेकिन समाधान नहीं हो रहा।

Advertisement

Advertisement