For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पानी संकट से गुस्साये लोगों ने बूस्टिंग स्टेशन का किया घेराव

09:35 AM May 29, 2024 IST
पानी संकट से गुस्साये लोगों ने बूस्टिंग स्टेशन का किया घेराव
Advertisement

बरवाला, 28 मई (निस)
भीषण गर्मी के इस मौसम में शहर में पीने के पानी की सप्लाई में कथित तौर पर भेदभाव बरतने के कारण लोगों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रति बेहद गुस्सा है। पानी संकट से जूझ रही महिलाओं व पुरुषों ने मंगलवार अल सुबह बरवाला के पुराना थाना बूस्टिंग स्टेशन पर प्रदर्शन के बाद घेराव किया। इनका आरोप था कि बूस्टिंग स्टेशन से पानी की सप्लाई में भेदभाव किया जा रहा है। एक लाइन विशेष को हर रोज चलाया जा रहा है जबकि दूसरी लाइनों के लोगों को वंचित रहना पड़ रहा है। इन महिलाओं व पुरुषों ने विभाग के प्रति नारेबाजी भी की। लोगों का आरोप है कि विभाग के कर्मचारी लंबे समय से मनमानी कर रहे हैं। इस कारण उन्हें पानी से वंचित रहना पड़ रहा है। पानी सप्लाई के समय के बारे में भी लोगों ने शिकायत की। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने शहर में पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए लाइनें जरूर बढ़ा दीं परंतु पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा। बूस्टिंग स्टेशन के टैंक में पानी नियमित रूप से नहीं भरा जा रहा। इसके लिए कोई अलग से मोटर भी मेन जल घर में नहीं है। जबकि बूस्टिंग भरने के लिए अलग से मोटर होनी चाहिए। इसकी डिमांड विधायक जोगीराम सिहाग के समक्ष भी पहले की जा चुकी है। प्रदर्शनकारी महिलाओं के अनुसार दो-दो दिन पानी नहीं आने के कारण उन्हें मजबूरी में टैंकरों से पानी डलवाना पड़ रहा है। कई बार जो पानी की सप्लाई आती है। वह बिल्कुल गंदी तथा बदबूदार होती है। इस कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×