प्रशासनिक अधिकारियों को ढूंढ़ रहे जाम प्रभावित लोग
पिहोवा, 20 नवंबर (निस)
इन दिनों पिहोवा की जनता को एक प्रशासन की तलाश है, जो उन्हें जाम की समस्या से मुक्ति दिला सके। अपनी समस्याओं को लेकर पिछले कई वर्षों से जनता प्रशासन को ढूंढ़ते फिर रही है, परंतु आज तक उन्हें प्रशासन ही न मिला। नगर में सरस्वती बाजार, पुराना बाजार, गुरुद्वारा रोड, मुख्य बाजार, भगवान परशुराम चौक, अंबाला रोड सभी स्थानों पर अक्सर जाम लगा रहता है। हैरानी की बात है कि इस जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कोई भी प्रशासनिक अधिकारी आज तक दिखाई नहीं दिया। पुलिस प्रशासन शहर से बाहर व अन्य स्थानों पर चालान काटने के लिए अक्सर नाके लगाता रहता है, परंतु शहर के भीतर जाम वाले स्थान पर वह भी दूरी बनाए रखता है। नगर के बाजारों का इस कदर बुरा हाल है कि वहां से पैदल चलना भी अति कठिन है। दुकानदार जहां अपना दुकान का सामान बाहर लगा देते हैं, वहीं उससे आगे अपने वाहन व ग्राहकों के वाहन खड़े हो जाते हैं। अनेक दुकानदार अपने दुकानों के आगे रेहड़ी-फड़ी वालों को बिठाते हैं तथा उनसे प्रतिदिन के हिसाब से सुविधा शुल्क बटोरते हैं। भगवान परशुराम चौक पर भी अक्सर जाम लगा रहता है। अंबाला रोड, बस स्टैंड, अनाज मंडी इन सभी जगह पर वाहन चालक अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जिस कारण आगे जाने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम के कारण वाहनों की लाइन लग जाती है, जो बस स्टैंड से लेकर भगवान परशुराम चौक तक पहुंच जाती है। हैरानी की बात है कि पिछले कई वर्षों से नगर वासी इस समस्या के समाधान के लिए मांग कर रहे हैं, परंतु उनके इस समस्या को दूर करने के लिए कोई भी अधिकारी तैयार नहीं है। लोगों ने मांग की है कि नगर के लोगों को जाम से मुक्ति दिलायी जाए।