मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार के खिलाफ पेंशनर्स ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन

08:48 AM Jul 14, 2024 IST
फरीदाबाद में शनिवार को रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के पदाधिकारी एसडीएम शिखा आंतिल के जरिये मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 13 जुलाई (हप्र)
मांगों के प्रति सरकार के घोर उदासीन रवैये के खिलाफ पेंशनर्स ने डीसी ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया। रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान नवल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम शिखा आंतिल को सौंपा गया। जिला प्रधान नवल सिंह ने इस अवसर पर ऐलान किया कि आंदोलन की अगली कड़ी में 21 अगस्त को सीएम सिटी करनाल में राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें हजारों पेंशनर्स भाग लेंगे। इस अवसर पर ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने पेंशनर्स को संबोधित करते हुए सरकार को आगाह किया कि अगर उनकी जायज मांगों की अनदेखी की गई तो विधानसभा चुनाव में भाजपा को पेंशनर्स व उनके परिजनों की भारी नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार पेंशनर्स के पक्ष में माननीय कोर्ट द्वारा दिए गए फैसलों के खिलाफ भी अपील दायर कर रही है। जिससे पेंशनर्स में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा पेंशन कम्युटेशन की रिकवरी दस साल बंद करने को लागू करने, पेंशनर्स की 65, 70, 75 साल आयु होने पर बेसिक पेंशन में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी करने, सभी बीमारियों में कैशलैस मेडिकल सुविधा उपलब्ध करने जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया।

Advertisement

Advertisement