‘पेंशनर्स की पीएफ संबंधी समस्याओं का समाधान 27 को’
करनाल, 22 दिसंबर (हप्र)
क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त करनाल जेके संघाले ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) 27 दिसंबर को प्रत्येक जिले में निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम का आयोजन करेगा। कार्यक्रम में पेंशनर्स की पीएफ संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निपटान किया जाएगा। इसके तहत ईपीएफ से जुड़े कर्मचारी, पेंशनर या नियोक्ता अपने
पीएफ के विवाद का निपटान कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में ईपीएफओ कार्यालय के अधिकारियों की ओर से पीएफ, पेंशन एवं कर्मचारी जमा सहबद्ध बीमा योजना से जुड़ी सभी समस्यओं को सुना जाता है। इस के अतिरिक्त पीएफ बैलेंस की जानकारी, बंद हुआ अकाउंट, नियोक्ता और कर्मचारी के बीच विवाद या फिर ईपीएफ योजना के तहत किसी तरह की समस्या का निवारण किया जाता है।
उन्होंने कहा कि अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम होंगे, इनमें एनयूकेम ऑयल प्राइवेट लिमिटेड जीटी रोड तरावड़ी, करनाल, डीएवी पब्लिक स्कूल पूंडरी कैथल, महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सेक्टर-7 कुरुक्षेत्र, खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल 185 बैंक रोड अंबाला कैंट, डीएवी सीनियर पब्लिक स्कूल सेक्टर 11 पंचकूला, गांव अली असगरपुर पीओ जीटी रोड पानीपत, कोहिनूर फूड्स लिमिटेड 50,51 माइल स्टोन जीटी रोड, मुरथल, सोनीपत, बिमल एल्युमीनियम प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र यमुनानगर आदि शामिल हैं।