पेंशनरों का बकाया भत्ते का जल्द भुगतान किया जाए : केसी चौहान
बीबीएन (निस) : एचआरटीसी पेंशनर कल्याण संघ की बैठक में पेंशनरों के पैंडिंग ड्यूज, मेडिकल भत्ते, वेतन एरियर जारी करने के लिए सरकार व निगम के अधिकारियों से मांग रखी। बैठक में सभी प्रकार के बकाया राशि का भुगतान करने की सरकार से मांग रखी गई। नालागढ़ के एक निजी होटल में प्रदेश अध्यक्ष केसी चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पेंशनरों ने कहा डेढ़ साल से मेडिकल बिलों का नहीं भुगतान नहीं हुआ है। सरकार से मांग उठाई गई कि जो भी पेंशनरों का बकाया भत्ते पड़े हैं उन्हें जल्द भुगतान किया जाए जिससे पेंशनर अब इस बढ़ती उम्र में अपना गुजर-बसर कर सके। साथ ही पेंशनरों ने यह भी मुद्दा बैठक में उठाया कि अब वह ब़ढती आयु के चलते पेंशनर और उसके परिवार के लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में है और उन्हें मेडिकल बिल दिए जाएं, जिससे वह अपना इलाज समय रहते करवा सके। शिमला के राजेंद्र ठाकुर को प्रदेश इकाई का प्रधान चुना गया जबकि नानक शांडिल को मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में उपाध्यक्ष दयाल सिंह कंवर, महासचिव सुरेंद्र गौतम, मुख्य सलाहकार सत प्रकाश, अनूप कपूर, मनोज गौतम, किशौरी लाल, तिरलोक कपूर, रघुबीर सिंह, कुलदीप कुमार, देवराज, जगतार सिंह ने विचार रखे।