प्रशासन के गले की फांस बनी पेंशन वेरिफिकेशन!
सोनीपत, 17 जनवरी (हप्र)
नगर निगम द्वारा आयोजित पेंशन वेरिफिकेशन शिविर को लेकर लाभार्थियों के साथ-साथ निगम पार्षद भी व्यवस्था को लेकर भड़क गए हैं। निगम पार्षदों ने कहा कि केवल कुछ घंटे पहले ही सूचना भेजना सही प्रक्रिया नहीं है। अधिकांश लाभार्थी सूचना के अभाव में पेंशन को वेरिफाई नहीं करवा पा रहे। उनका कहना है कि पेंशन लाभार्थियों को 2 से 3 दिन पहले शिविर की सूचना देनी चाहिए।
निगम पार्षद नीतू दहिया, पार्षद हरिप्रकाश सैनी, पार्षद मुकेश सैनी व पार्षद मोनिका नागर ने कहा कि नगर निगम व समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार शाम को शिविर के बारे में सूचना दी और सुबह शिविर लगा दिए। इससे एक बार फिर लाभार्थी अपने दस्तावेज करवाने से चूक गए हैं। नगर निगम के वार्ड एक और पांच के क्षेत्रवासियों के लिए बाबा धाम के सामने स्थित सैनी धर्मशाला में शिविर लगाया गया। मौके पर नगर वार्ड एक के पार्षद हरिप्रकाश सैनी व वार्ड-5 से पार्षद मुकेश सैनी ने निगम अधिकारियों को शिकायत करते हुए कहा कि शिविर के बारे में समय पर जानकारी मिलती तो ज्यादा लाभार्थी शिविर का लाभ उठा सकते थे।
निगम कार्यालय में ठप रहे कार्य
पेेंशन वेरिफिकेशन शिविर में लाभार्थियों के दस्तावेजों को वेरिफाई करने के लिए शुक्रवार को निगम के कई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। इसके चलते निगम कार्यालय में होने वाले कई कार्यों पर असर पड़ा। अधिकारी व कर्मचारी निगम कार्यालय में सीट पर नहीं मिलने पर निगम में काम करवाने के लिए आए लोग बिना काम करवाए लौट गए।
विभाग के आदेश पर पेंशन वेरिफिकेशन शिविर लगाए गए। लाभार्थियों की सुविधा के लिए निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई।
-राजेंद्र चुघ, जेडटीओ, नगर निगम, सोनीपत