परिवार पहचान पत्र से स्वत: बनेगी दिव्यांगजनों की पेंशन : डीसी
चरखी दादरी, 16 जनवरी (हप्र)
उपायुक्त मुनीश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर सरकार ने जन कल्याण की ओर महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए दिव्यांग पेंशन सेवा, ताऊ से पूछो व्हाट्सएप चैटबाट सेवा की शुरुआत की हुई है। ई-गवर्नेंस से सुशासन की दिशा में इस पहल से प्रदेशवासी डिजिटल रूप से और अधिक सशक्त बनेंगे और चैटबाट के माध्यम से संवाद कर अपनी समस्याओं का हल पूछेंगे। डीसी ने बताया कि सरकार ने दिव्यांग पेंशन को भी परिवार पहचान पत्र से जोड़कर आटोमेटिक रूप से पेंशन बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। परिवार सूचना डेटा में 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग के रूप में सत्यापित दिव्यांगों के प्रासंगिक डेटा को हर महीने हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण द्वारा प्रमाणित किया जाएगा। सत्यापन के बाद पात्र पाए गए ऐसे सभी दिव्यांगों का डेटा योजना द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड के अनुसार सेवा विभाग के साथ सांझा किया जाएगा।