For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एनआईटी के गांवों में जल्द शुरू होंगे लंबित कार्य

07:13 AM Jul 14, 2023 IST
एनआईटी के गांवों में जल्द शुरू होंगे लंबित कार्य
Advertisement

फरीदाबाद, 13 जुलाई (हप्र)
विधायक नीरज शर्मा ने बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय पर पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को बुलाकर गांवों में होने वाले विकाय कार्यों को लेकर चर्चा की। जिसमें सभी गांवों के सरपंच मौजूद रहे। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि गांवों में होने वाले विकास कार्यों की डिमांड सभी सरपंचों द्वारा मुझे सौंपी गई थी, जिसको मैंने निदेशक विकास एवं पंचायत विभाग को चण्डीगढ़ में मिलकर सौंप दी गई थी। अब सभी डिमांड पर विभाग द्वारा कार्यकारी अभिंयता पंचायत विभाग से फिजीब्लटी रिपोर्ट मांगी गई है। बृहस्पतिवार को कार्यकारी अभियंता एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह सरंपचों के साथ मिलकर गांवों में जाकर कार्यों को देखकर उनके एस्टीमेंट चण्डीगढ भिजवाए ताकि सभी कार्य जल्द से जल्द पूरे हो सके।
विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि गांवों में खेत-खलिहान योजना के तहत रास्तो का निर्माण करवाया जाना। जिसमें गांव पाली, पाखल, धौज, आलमपुर, पावटा, टीकरीखेडा, फतेहपुर तगा, खोरी जमालपुर, गोठडा मोहताबाद एवं अन्य गांवों की डिमांड उनके पास आई है जिसको उन्होंने अधिकारियों को उक्त रास्तों की डिमांड बनाकर चण्डीगढ़ भेजने के लिए कहा है। मीटिंग में कार्यकारी अभियंता गजेन्द्र, उपमण्डल अधिकारी रामपाल, कनिष्ठ अभियंता बच्चू सिंह, पूर्व उपमहापौर मुकेश शर्मा, रधुवर सरपंच, वेदपाल सरपंच, आस मोहम्मद सरपंच, अकिल सरपंच, हारून सरपंच, अवतार सरपंच, केसर सरपंच, रनवीर सरपंच, प्रमोद सरपंच मौजूद थे।
विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा वर्ष 2020-21 में विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव धौज, गांव मादलपुर, कुरेशीपुर, गांव गोठडा मोहताबाद को गोद लिया था, जिसके कार्य अभी तक पूर्ण नही किया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द से कार्य पूरे किए जायें और जो ठेकेदार कार्य नही कर रहे है उनको नोटिस जारी
किया जाये।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×