23 दिसंबर को होने वाली पिहोवा रैली रचेगी इतिहास : जयभगवान शर्मा डीडी
कुरुक्षेत्र, 12 दिसंबर (हप्र)
प्रत्येक व्यक्ति को हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाना हमारी प्राथमिकता हैं। कोई भी व्यक्ति सरकार की बनाई योजनाओं से वंचित न रहे, इसके लिए हरियाणा सरकार सभी प्रकार के कार्य कर रही है। ये विचार भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डीडी ने वीरवार को पिहोवा के किसान रेस्ट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विकास कार्यों पर समीक्षा करते हुए कहे। इस मौके पर एसडीएम अमन कुमार ने जय भगवान शर्मा डीडी को पुष्प गुच्छ देकर बैठक में उनका स्वागत किया। बैठक में नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि और उप प्रधान सुरेंद्र ढींगरा भी मौजूद रहे। डीडी ने कहा कि 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी पिहोवा में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पूरे हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सैनी हलका स्तर पर रैली करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रैलियों की शुरुआत पिहोवा से करने जो फैसला किया है इससे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता में भी पूरा जोश व उत्साह है। उन्होंने कहा कि वे गांव-गांव जाकर स्वयं लोगों को रैली का निमंत्रण देंगे। हरियाणा सरकार द्वारा जनहित के विकास में कई कार्य किए गए हैं तथा प्रत्येक व्यक्ति को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर में मुख्य समस्या पानी की निकासी व कुछ कॉलोनी में पीने के स्वच्छ पानी की है, उसको जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए।
उन्होंने नगर पालिका सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि पिहोवा के मुख्य बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है इसको जल्द दुरुस्त किया जाए। बिजली विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में गांव के किसी भी एरिया में बिजली की समस्या न आए।