मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजपुरा में धूमधाम से मनाया पीर बाबा मासूम अली शाह का वार्षिक दिवस

07:41 AM Mar 06, 2025 IST
राजपुरा में छात्राओं को साइकिल वितरित करते राज कुमार जैन व अन्य जैन परिवार के सदस्य।-निस

राजपुरा, 5 मार्च (निस)
राजपुरा में सूफी संत पीर बाबा मासूम अली शाह जी का वार्षिक दिवस श्रद्धा और उल्लास के साथ भगत बब्बू अंबाला की देखरेख में मनाया गया। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने दरगाह पर हाजिरी लगाई और पीर बाबा जी की दरगाह पर चादर चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे क्षेत्र में भक्ति और आध्यात्मिक माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर प्रसिद्ध लकड़ी व्यवसायी सुशील जैन, विमल जैन अध्यक्ष रोटरी क्लब राजपुरा प्राइम, राकेश जैन, गौरव जैन, समस्त जैन परिवार एवं जैन एंड कंपनी द्वारा दो सरकारी स्कूलों की लगभग 30 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। समाज सेवी रोटेरियन राजिंदर सिंह चानी ने कहा कि यह पहल लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की गई है। शिक्षिका जसवीर कौर, दीपक कुमार, रजनी और शिवानी ने स्कूल प्रिंसिपल जसबीर कौर की ओर से रोटरी क्लब राजपुरा प्राइम के अध्यक्ष विमल जैन और जैन परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सहारनपुर के प्रसिद्ध कव्वाल नासिर गंगो द्वारा आध्यात्मिक कव्वालियां प्रस्तुत की गईं।

Advertisement

Advertisement