Peas Theft In UP : दुकानदार ने मचाया शोर... मटर ले भागा चोर, जानें आखिर क्या है पूरा मामला
चंडीगढ़, 5 जनवरी (ट्रिन्यू)
सब्जियों के बढ़ते दाम से मार्केट में इस समय हाहाकार मचा हुआ है। रसोई के बजट से आम दिनचर्या की चीजें दूर होती जा रही है। वहीं, इस बीच उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से सब्जी चोरी होने का एक अनोखा मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना तीन जनवरी रात को घटित हुई। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र स्थित कस्बे में सब्जी विक्रेता मोहम्मद आमीन की दुकान से चोर ने 50 किलो मटर चोरी कर लिए। अगले दिन सुबह सात बजे जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि मटर की बोरी गायब थी। इसका कारण, मटर के दाम में बेतहाशा वृद्धि है। वहीं, ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
चोरी हुई मटर की कीमत 2,250
सीसीटीवी फुटेज में चोर दुकान में घुसकर मटर को बोरी में भरता हुआ नजर आ रहा है। मोहम्मद आमीन सब्जी का व्यापार कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पीड़ित के अनुसार, चोरी हुई मटर की कीमत 2,250 रुपये थी।
सब्जी विक्रेता ने मामले की शिकायत पुलिस को देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।