मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पर्ल्स घोटाला : रिकॉर्ड पता करने वालों का लगा तांता

09:07 AM Jun 25, 2025 IST

सिरसा, 24 जून (हप्र)
देशभर के बड़ी संख्या में लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाली चिटफंड कंपनी पर्ल्स ग्रुप की 216 एकड़ जमीन अलग-अलग सात कंपनियों के नाम है। जिन कंपनियों के नाम सामने आ गए हैं, उनमें कुंजू बिल्डर्स डेवलपर्स, पर्ल टैक्स सर्विसिज, लूमर सिटी प्रमोटर्स, काजेरंगा रियल एस्टेट, पर्ल इनटेक, पर्ल्स इन लिमिटेड व अन्य। कंपनी की जमीन को खरीदने के लिए हरियाणा और राजस्थान के लोगों का तांता लगा हुआ है। सभी तहसील कार्यालय से पर्ल ग्रुप की जमीन का रिकॉर्ड की जानकारी मांग रहे हैं। लोग इस बात की भी जानकारी ले रहे हैं कि इन जमीनों पर कोई लोन या कोई ऑब्जेक्शन तो नहीं, ताकि जमीन खरीदने के बाद दिक्कत न हो। इस पर प्रशासन ने सभी को रजिस्ट्री करवाने का आश्वासन दिया है।
लोढ़ा समिति कराएगी नीलामी, 9 करोड़ है बेस प्राइज
बताया जा रहा है कि अब तक सुप्रीम कोर्ट की लोढ़ा समिति इस जमीन की निगरानी रखे हुए थी। लोढ़ा समिति ही इस जमीन की आगामी 30 जून को नीलामी करवाएगी। इस जमीन का बेस प्राइज 9 करोड़ रुपए रखा गया है। इसके लिए 10 प्रतिशत यानी 90 लाख रुपए एडवांस जमा करवा लिए हैं। इस जमीन को बेचने के बाद जो पैसा एकत्रित होगा, वह पैसा उन लोगों को दिया जाएगा, जिनका कंपनी में पैसा डूब हुआ है। ऐसे में लोगों के लिए एक नई उम्मीद जगी है। यह जमीन भी अकेले पर्ल ही नहीं, सात से आठ कंपनियों के नाम है। बताया जा रहा है कि यह सभी पर्ल मालिक ने ही बनाई हुई है। इसका मकसद लोगों से बीमा एवं एफडी करने के नाम पर पैसे हड़पना था।

Advertisement

Advertisement