मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पर्ल इंटरनेशनल लिटल वंडर्स सीजन-2 आयोजित

08:55 AM Mar 18, 2024 IST

पिपली (कुरुक्षेत्र) (निस) : पर्ल इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को लिटल वंडर्स सीजन-2 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्ल इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या दीपशिखा ने कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों को एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़ भी करवाई जानी चाहिए ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। बच्चे देश का भविष्य होते हैं। इन्हें निखारना हर अध्यापक का कर्तव्य होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों का शिक्षा के साथ- साथ शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक विकास हो इसलिए ही इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन स्कूल प्रबंधक के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों ने कविता, सोलो डांस, रैंप वॉक, ड्राईंग, कहानी, शो एंड टेल आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा बाद में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

Advertisement

Advertisement