मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घुसपैठ रुकने पर ही प. बंगाल में आएगी शांति : शाह

07:31 AM Oct 28, 2024 IST
-प्रेट्र

कोलकाता, 27 अक्तूबर (एजेंसी)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल के लोगों से 2026 के विधानसभा चुनाव में बदलाव लाने का आह्वान करते हुए कहा कि बांग्लादेश से सीमा पार घुसपैठ बंद होने पर ही राज्य में शांति स्थापित की जा सकती है। पश्चिम बंगाल में पेट्रापोल भू पत्तन पर एक नये यात्री टर्मिनल भवन और एक ‘मैत्री द्वार’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शाह ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में 2026 में बदलाव लाएं। हम घुसपैठ पर रोक लगाएंगे और राज्य में शांति सुनिश्चित करेंगे।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सत्ता में आने के बाद से स्वास्थ्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कई कदम उठाने शुरू किए। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया, ‘लेकिन बंगाल के लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र में दिए फायदों से वंचित कर दिया गया। यह अभाव 2026 से बंद हो जाएगा।’ उन्होंने राज्य में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा पश्चिम बंगाल को भेजी गयी निधि का एक बड़ा हिस्सा राज्य में भ्रष्टाचार के कारण हड़प लिया गया। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के पास जाने के बजाय पैसा तृणमूल नेताओं के पास जाता है।
पश्चिम बंगाल के पेट्रापोल में आधुनिक भूमि बंदरगाह स्टेशन के बारे में शाह ने कहा कि ‘लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ ने देश के पड़ोसियों के साथ संबंध सुधारने के लिए कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चार ‘पी’ (प्रोस्पेरिटी, पीस, पार्टनरशिप और प्रोग्रेस) को सीमाओं पर महत्ता दी जाती है। यह आधुनिक भू पत्तन मित्रता के नये युग की शुरुआत करेगा और तस्करी भी रोकेगा। भारत और बांग्लादेश के बीच 70 प्रतिशत से अधिक सीमा व्यापार पेट्रापोल के जरिए होता है।

Advertisement

Advertisement