For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘धारा 370 निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति-प्रगति’

07:29 AM Jul 11, 2023 IST
‘धारा 370 निरस्त करने के बाद जम्मू कश्मीर में शांति प्रगति’
Advertisement

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (एजेंसी)
संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने का बचाव करते हुए केंद्र ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि यह कदम उठाये जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूरे क्षेत्र में अभूतपूर्व शांति, प्रगति और समृद्धि देखने को मिली है। केंद्र ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सड़कों पर की जाने वाली हिंसा और अलगाववादी नेटवर्क अब अतीत की बात हो चुकी है। क्षेत्र की विशिष्ट सुरक्षा स्थिति का संदर्भ देते हुए केंद्र ने कहा कि आतंकवादी-अलगाववादी एजेंडा से जुड़ी सुनियोजित पथराव की घटनाएं वर्ष 2018 में 1767 थीं, जो घटकर 2023 में आज की तारीख में शून्य हो गई हैं। सुरक्षाकर्मियों के हताहत होने के मामलों में 2018 की तुलना में 2022 में 65.9 प्रतिशत की कमी आई है।
केंद्र के हलफनामे पर मंगलवार को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ गौर करेगी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×