For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानीपत के बाबरपुर में शांति का त्योहार कार्यक्रम का आयोजन

08:15 AM Dec 12, 2024 IST
पानीपत के बाबरपुर में शांति का त्योहार कार्यक्रम का आयोजन
Advertisement

पानीपत, 11 दिसंबर (हप्र)
राज विद्या केंद्र हरियाणा द्वारा बाबरपुर के पास बैंक्वेट हॉल में बुधवार को शांति का त्योहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 3500 लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में प्रेम रावत के संदेश का वीडियो दिखाया गया, जिसमें उन्होंने कहा, अंदर की शांति को शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता, बल्कि केवल अनुभव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीवित रहने का मतलब व्यक्ति का भय और तनाव मुक्त जीवन जीना होता है, जबकि लोग हमेशा इस बात की चिंता करते हैं कि दूसरे उनके बारे में क्या सोचते हैं और तनाव में रहने की आदत बना लेते हैं। एक शिक्षक या मार्गदर्शक किसी व्यक्ति को अपने भीतर ध्यान केंद्रित करने और शांतिपूर्ण जीवन जीने में मदद कर सकता है। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि प्रेम रावत संपूर्ण विश्व में अपने श्रोताओं को वास्तव में अपने आपसे जुड़ने और संतुष्टि का जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement