For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शांति खरीदने से नहीं मिलती, बल्कि स्थापित करनी पड़ती है : आरएन रवि

08:03 AM Nov 27, 2023 IST
शांति खरीदने से नहीं मिलती  बल्कि स्थापित करनी पड़ती है   आरएन रवि
सोनीपत के गांव झिंझौली स्थित साधना केंद्र में संकल्प दिशा बोध शिविर के समापन पर प्रतिभागी छात्रों को संबोधित करते तमिलनाडू के राज्यपाल आरएन रवि। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 26 नवंबर (हप्र)
तमिलाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने कहा कि शांति खरीदने से नहीं मिलती, शांति स्थापित करनी पड़ती है। इतना ही नहीं दुश्मन को उसकी भाषा में ही जवाब देना होता है।
राज्यपाल आरएन रवि रविवार को गांव झिंझौली के साधना केंद्र में आयोजित संकल्प दिशा बोध शिविर के समापन पर देशभर से आये छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले लोग अखंड भारत की परिकल्पना करते थे। 2014 से प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद से नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के आतंकवाद, उत्तर पूर्वी राज्यों में पनपे नक्सलवाद और माओवादियों के हमलों को जड़ मूल से समाप्त किया है। प्रधानमंत्री ने देश विरोधी ताकतों को स्पष्टï संकेत दिया है कि भारत में उनके लिए कोई स्थान नहीं है और अखंड भारत स्थापित करके दिखाया है।
राज्यपाल ने दिशा बोध शिविर में शामिल विद्यार्थियों का आह्वïान किया कि वे उच्च पदों को सुशोभित करते हुए जाति और धर्म से उपर उठकर एक समान विकसित समाज का निर्माण करने में अपनी भूमिका निभाएं। वहीं लद्दाख से आई एक छात्रा के सवाल के जबाव में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से बेटियों के प्रति समाज की सोच में बड़ा परिवर्तन लाया है। इस अभियान ने समाज की सोच को बदल कर रख दिया है।
राज्यपाल आरएन रवि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सार्थक सोच के अनुरूप इसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। जनगणना से पूर्व हो रहे सर्वे के अनुसार बेटियों की संख्या पुरूषों के समान अथवा अधिक आ रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement