मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पीडीएस का सर्वर 6 दिन से डाउन, डिपो पर लग रही लंबी लाइनें

06:54 AM Jan 28, 2024 IST
पानीपत के गांव कुराना में सर्वर डाउन होने पर राशन लेने के लिये डिपो पर लगी लोगों की लाइन। -हप
Advertisement

पानीपत, 27 जनवरी(हप्र)
पानीपत जिला में पिछले करीब 6 दिनों से पीडीएस के सर्वर डाउन होने से डिपो संचालकों को राशन बांटने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला में शनिवार को करीब दो घंटे तो सर्वर पूरी तरह से डाउन रहा और बाकी दिनभर रुक-रुक चलता रहा। सर्वर डाउन के चलते कार्ड धारकों को राशन लेने के लिये डिपो पर लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं और राशन के लिए उनको डिपो पर घंटों तक इंजतार करना पड़ रहा है। बता दें कि इस माह एक से लेकर 20 जनवरी तक तो डिपो धारकों की उनकी मांगों को लेकर हड़ताल चलती रही। अब डिपो धारकों की हडताल खुली तो कार्ड धारकों के लिये पीडीएस का सर्वर डाउन होना परेशानी का सबब बना गया है। इस बारे में गांव कुराना में डिपो पर राशन लेने आये कई लोगों ने बताया कि सर्वर रुक-रुक कर चलने से उनको घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस समस्या का जल्द समाधान करना चाहिये।
डिपो होल्डर्स एसोसिएशन के जिला प्रधान बोले : पानीपत डिपो होल्डर्स एसोसिएशन के जिला प्रधान कन्हैया ने बताया कि जिला में 504 डिपो पर करीब 2 लाख 24 हजार राशन कार्ड हैं और पिछले करीब 6 दिनों से पीडीएस के सर्वर डाउन होने से डिपो संचालकों को राशन बांटने में भारी दिक्कत हो रही है। हालांकि राशन लेने आये अनेक लोग सर्वर के डाउन होने की बात भी मानने को तैयार नहीं हैं, जिससे डिपो संचालकों को कार्ड धारकों की भी खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। कन्हैया ने बताया कि सरकार को पीडीएस के सर्वर की समस्या का समाधान करना चाहिए। वहीं कन्हैया ने कहा कि सरकार द्वारा जो अब पॉस मशीन(बॉयोमेट्रिक) दी गई हैं, वे 2 जी हैं, विभाग द्वारा 5 जी वाली मशीनें देनी चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement