For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीसीएस, अन्य परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान जल्द

06:10 AM Mar 12, 2025 IST
पीसीएस  अन्य परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान जल्द
पंजाब लोक सेवा आयोग की कार्यकारी चेयरपर्सन हरमोहन कौर संधू मंगलवार को पटियाला में बैठक में भाग लेते हुये। -निस
Advertisement

राजपुरा, 11 मार्च (निस)
पंजाब लोक सेवा आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष हरमोहन कौर संधू ने कहा कि पंजाब सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) सहित अन्य पदों की भर्ती के लिये परीक्षा आयोजित करने की तैयारी जोरों से चल रही है। आयोग की कार्यकारी चेयरपर्सन ने आज पटियाला में आयोग के सचिव चरनजीत सिंह व व्यूम भारद्वाज के साथ बैठक के बाद बताया कि पंजाब सरकार के अलग-अलग विभागों से प्रशासनिक स्पष्टीकरण मांगे गये हैं। स्पष्टीकरण मिलने के बाद पंजाब राज्य सिवल सेवायें संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सहित अन्य भर्तियों का ऐलान कर दिया जायेगा। हरमोहन कौर संधू ने पीसीएस के लिये आवेदन करने वाले लगभग 85 हज़ार उम्मीदवारों को सलाह दी कि वे अपनी काबिलियत पर भरोसा रखते हुये तैयारी पर जोर दें और परीक्षा की तारीखों के बारे में किसी तरह की अफवाहों से बचें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement