For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पीसीबी ने लाहौर, कराची, रावलपिंडी को चुना

06:46 AM Apr 30, 2024 IST
पीसीबी ने लाहौर  कराची  रावलपिंडी को चुना
Advertisement

लाहौर, 29 अप्रैल (एजेंसी)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये कराची, लाहौर और रावलपिंडी को चुना है । भारत की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये ‘हाइब्रिड मॉडल’ की अटकलों के बीच पीसीबी ने कहा है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही होगा। पिछली बार इंगलैंड में 2017 में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी मार्च में हो सकती है। भारत ने अभी तक अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की है और ऐसी अटकलें हैं कि आईसीसी हाइब्रिड मॉडल का उपयोग करके भारत के मैच तटस्थ स्थान पर करा सकता है, अगर भारतीय टीम को सरकार से यात्रा की मंजूरी नहीं मिलती है तो। आईसीसी ने साफ तौर पर कहा है कि वह किसी सदस्य देश को उसकी सरकारी नीति का उल्लंघन करने को नहीं कहेगा। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा ,‘हमने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के मैचों के लिये शेड्यूल भेज दिया है। उन्होने इंतजामों का जायजा लिया और हमने भी उन्हें सारी जानकारी दी।’ पिछले साल एशिया कप का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल पर किया गया था। भारत के मैच श्रीलंका में कराये गए थे, जबकि टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×