मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इसराना अनाज मंडी उठान धीमा होने से अटकी किसानों की तीन करोड़ से ज्यादा पेमेंट

10:05 AM Nov 11, 2024 IST
पानीपत की इसराना मंडी में उठान के अभाव में पड़े धान के बैग। -हप्र

पानीपत, 10 नवंबर (हप्र)
पानीपत की रोहतक हाईवे स्थित इसराना की अनाज मंडी में सरकारी खरीद एजेंसी हैफेड द्वारा खरीदे गए पीआर धान का उठान बहुत धीमा चल रहा है। आढ़तियों के अनुसार अनाज मंडी में अभी भी करीब 39 हजार धान के बैगों का उठान नहीं हुआ है। वहीं खरीदे गये पीआर धान का उठान नहीं होने से किसानों की तीन करोड से ज्यादा की पेमेंट अटक गई है और अपनी पेमेंट को लेकर किसान आढ़तियों के चक्कर काट रहे हैं।
किसान विकास, राजबीर सिंह, अनिल, संदीप, राजेश व सुरेंद्र आदि ने बताया कि किसानों को अपनी पीआर धान की फसल को बेचे हुए कई सप्ताह का समय बीत चुका है लेकिन उनके बैंक खातों में अभी भी पेमेंट नहीं आई है। किसान अपनी पेमेंट को लेकर आढ़तियों के पास जाते हैं तो एक ही जवाब मिलता है कि पीआर धान का उठान होने के बाद ही किसानों के खातों में पेमेंट आयेगी। किसानों ने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मंडी से खरीदे गये धान का जल्द उठान करवाया जाये ताकि उनकी पेमेंट मिल सके।
दूसरी तरफ इसराना मंडी आढती एसोसिएशन के प्रधान जयकरण जागलान और आढती सुरेंद्र मलिक, संजीत मलिक, प्रवीण घनघस, विकास व सतनारायण लठवाल आदि ने कहा कि किसान तो अपनी पेमेंट को लेकर आढ़तियों के चक्कर काट रहे हैं। उठान मे देरी होने से धान की जो भी सोर्टेज होगी, उसका सीधा नुकसान आढ़तियों को होगा।

Advertisement

Advertisement