वेतन आयोग के बकाया की अदायगी 42 किस्तों में देना अन्याय : सिकंदर
समराला, 10 मार्च (निस)
पंजाब पेंशनर कल्याण संगठन समराला की मासिक बैठक सोमवार को संगठन के प्रधान मेघ सिंह जवंदा की अध्यक्षता में पेंशनर भवन में हुई। बैठक में पेंशनरों को पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत करते हुए सचिव सुनील कुमार ने उपस्थित पेंशनरों का स्वागत किया। संगठन के प्रधान मेघ सिंह जवंदा ने सरकार द्वारा पेंशनरों और कर्मचारियों को वेतन आयोग का बकाया 42 किस्तों में देने की निंदा करते हुए कहा कि यह बकाया पहले ही आठ साल देरी से दिया जा रहा है और अब इसे और साढ़े तीन साल तक लटकाना अन्याय है। पंजाब राज्य पावर कार्पोरेशन पेंशनर एसोसिएशन के मंडल प्रधान सिकंदर सिंह ने कहा कि सरकार की टालमटोल की नीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्द ही कर्मचारियों और पेंशनरों को लामबंद कर सरकार के खिलाफ तीव्र संघर्ष की तैयारी की जाएगी। संगठन के वरिष्ठ उपप्रधान चरणजीत सिंह ने कहा कि बकाया जारी करने का नोटिफिकेशन जारी कर सरकार ने पेंशनरों और कर्मचारियों के साथ धोखा किया है। जब सरकार पेंशनरों से कम्यूट पेंशन का ब्याज वसूलती है, तो उसे भी हमें साढ़े तीन साल का ब्याज देना चाहिए। बैठक में प्रमुख रूप से मा. दर्शन सिंह कंग, कुलवंत राय (उपप्रधान), जय राम, गुरचरण सिंह, टी.के. शर्मा, मेला सिंह, यशपाल, प्रधानाध्यापक प्रेमनाथ, रघुबीर सिंह, सुरिंदर वर्मा, कुलदीप सिंह कूम कलां व अन्य मौजूद रहे।