पायल ने स्वर्ण, कैलाश ने जीता कांस्य पदक
08:28 AM Jan 16, 2024 IST
Advertisement
बहादुरगढ़ (निस) : लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में आयोजित हुए 67वें नेशनल स्कूल गेम्स की कराटे स्पर्धा में बहादुरगढ़ के मांडौठी गांव की पायल दलाल ने स्वर्ण पदक और कैलाश दलाल ने कांस्य पदक जीता। विजेता खिलाड़ियों का गांव में पहुंचने पर सम्मान किया गया। भाजपा नेता सतीश नंबरदार ने विजेता खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उनको सम्मानित किया। कराटे कोच इशांत राठी ने बताया की पायल व कैलाश दोनों पिछले 5 साल से कराटे टेम्पल बहादुरगढ़ में प्रशिक्षण ले रहे है। उन्होंने बताया की 6 से 11 जनवरी को लुधियाना पंजाब में 67वें नेशनल स्कूल गेम्स हुए। इसमें पायल ने 56 किलोग्राम भारवर्ग लड़कियों में स्वर्ण पदक हासिल किया, वही कैलाश ने 74 किलोग्राम भारवर्ग लडक़ों में कांस्य पदक जीता।
Advertisement
Advertisement
