दौड़ में पायल, लंबी कूद में गोपाल रहे प्रथम
होडल, 1 मार्च (निस)
मां ओमवती इंटरनेशनल एजुकेशन सिटी हसनपुर के प्रागंण में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि होडल के विधायक हरेन्द्र सिंह व संस्था के अध्यक्ष डॉ. जय भगवान गोयल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि हम इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है आगे भी इसके विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। उन्होंने छात्रों को खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने सरकार की खेल नीतियों के बारे जानकारी दी। इस अवसर पर करवाई गई प्रतियोगिताओं में 200 मीटर दौड़ में पायल प्रथम, नेहा द्वितीय व पिंकी तृतीय रहीं। लंबी कूद में गोपाल, अमित व अभिषेक, शॉटपुट में सचिन, हरकेश व जतिन, रिले रेस में चिंकी, अविनी व पूजा, 800 मीटर दौड़ में पायल, पूजा व चिंकी, 400 मीटर दौड़ में अमित, ध्रुव व आदित्य क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. संगीता ने बताया कि हमारे सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कई खिलाडी स्टेट लेवल तक खेलकर आए हैं। इस अवसर पर कॉलेज प्रिसिपल, डॉ एके. सिंह, डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. नीलम चौहान, डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ. हरीश रावत, डॉ. सुरेश बैसला, सुभाषचंद, डॉ. सीमा खन्ना, डॉ. आशा देवी, देवेन्द्र डीपी डॉ. गिरेंद्र गौतम, राकी सरपंच, संजय सरपंच, राकेश सरपंच, राजू सरपंच, खचेंडू सैनी, उमेश गोयल आदि उपस्थित रहे।