सकेतड़ी की पायल ने जीता कांस्य पदक
10:39 AM Aug 21, 2024 IST
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी की नौवीं कक्षा की छात्रा पायल नेशनल कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने के बाद स्कूल मुखिया के साथ। -हप्र
Advertisement
पंचकूला, 20 अगस्त (हप्र)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी की नौवीं कक्षा की छात्रा पायल ने नेशनल कराटे प्रतियोगिता 2024-25 में कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
पंचकूला में 16 अगस्त से 18 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी की नौवीं कक्षा की छात्रा पायल ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया। पायल ने ये उपलब्धि हासिल कर ना केवल अपने माता पिता, स्कूल और गांव बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
पिछले महीने पानीपत में आयोजित स्टेट लेवल कराटे प्रतियोगिता में भी पायल ने सिल्वर मेडल हासिल करके जिला पंचकूला को गौरवन्वित किया था। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या अंशु जैन ने पायल को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।
Advertisement
Advertisement