मां ओमवती कॉलेज की छात्रा पायल ने जीता गोल्ड मेडल
08:49 AM Nov 23, 2023 IST
Advertisement
होडल, 22 नवंबर (निस)
मां ओमवती एजुकेशन सिटी हसनपुर बीपीएड की छात्रा पायल पुत्री देवराज गांव घोड़ी चांट ने लागोरी खेल में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 37वीं राष्ट्रीय स्तरीय खेल गोवा में सम्पन्न हुए जहां इस छात्रा ने बाजी मारते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। संस्था के चेयरमैन जेबी गोयल ने छात्रा का उत्साह बढ़ाकर उसे सम्मानित किया। बीपीएड प्रिंसिपल ने छात्रा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सभी स्टॉफ के सदस्यों ने छात्रा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डा. एके सिंह, बी.एड प्रिंसिपल डा. नीलम चौहान, विद्यालय प्रिंसिपल डा. रेखा शर्मा, डॉ. सीमा खन्ना एवं डा. अनंगपाल, राकेश चौहान आदि सभी उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement