मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पैक्स समितियों का किया जाएगा डिजिटलाइजेशन : अरविंद शर्मा

12:01 PM Nov 11, 2024 IST
गोहाना में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते अरविंद शर्मा। -हप्र

गुरुग्राम, 10 नवंबर (हप्र)
सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान हिपा में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की। इसमें सहकारिता क्षेत्र में सुधार और विकास के लिए कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए। अरविंद शर्मा ने पैक्स कमेटी (प्राथमिक कृषि ऋण समितियों) के त्वरित डिजिटलाइजेशन की दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पैक्स का डिजिटलाइजेशन न केवल कार्यप्रणाली को बेहतर बनाएगा, बल्कि यह किसानों और अन्य हितधारकों को भी बेहतर सेवाएं प्रदान करेगा।
सहकारिता मंत्री ने हरियाणा की डेयरी फेडरेशन को वीटा का नाम अमूल ब्रांड की तरह लोकप्रिय और विश्वसनीय ब्रांड के रूप में विकसित करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कदम राज्य के कृषि और डेयरी क्षेत्र को और मजबूती प्रदान करेगा। इससे प्रदेश में डेयरी उद्योग को गति मिलेगी।
उन्होंने हरको बैंक की ओर से रखी गई पैक्स की समस्याओं के समाधान के लिए नीतियों पर विचार करने और सुधारात्मक उपायों को लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने नयी सहकारी समितियों के गठन के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सहकारिता से रोजगार के नये अवसर लोगों को मिलेंगे। हरियाणा सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल ने मंत्री डा. अरविंद शर्मा का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस पोर्टल पर राज्य की सहकारी समितियों की जानकारी अपलोड की जा रही है। इसके द्वारा राज्य की सहकारी समितियों के कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। वर्तमान में हरियाणा की सभी ग्राम पंचायतें 782 पैक्स कमेटियों के कार्यक्षेत्र में आती हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार पूनम नारा, वीरेंद्र कुमार, सुमन बल्हारा, कविता धनखड़, संयुक्त रजिस्ट्रार हरप्रीत कौर, योगेश शर्मा व सहकारिता विभाग के सलाहकार सिद्धार्थ शर्मा उपस्थित रहे।

Advertisement

‘गोहाना को विकास में होगा नंबर वन’

गोहाना (सोनीपत) (हप्र) : सहकारिता, जेल, विरासत एवं पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि गोहाना की जनता हो जल्द बड़े प्रोजेक्टों की सौगात मिलेगी और विकास के मामले में गोहाना एक नंबर पर होगा। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है, मुख्यमंत्री नायब सैनी स्वयं निगरानी रखे हुए हैं। रविवार को अरविदं शर्मा ने गोहाना में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सोनीपत रोड से पानीपत रोड के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया। उन्होंने गुरुद्वारा सिंह सभा द्वार का अनावरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अब एक तरह से कांग्रेस का आधार खत्म हो चुका है और अब हरियाणा में भाजपा की सरकार लंबे समय तक रहेगी। उन्होंने कहा कि डीएपी के नाम पर कांग्रेस किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, जबकि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष रजनी विरमानी, इंद्रजीत विरमानी, बलराम कौशिक, सुमित कक्कड़, भूपेंद्र मुदगिल, जयदेव देशवाल, सरदार कबूल सिंह, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा मौजूद रही।

‘सदमे से बाहर निकले कांग्रेस, सच्चाई पहचाने’

झज्जर (हप्र) : डा. अरविंद शर्मा ने कांग्रेसियों को सलाह दी कि वे हार के सदमे से बाहर निकलें और सच्चाई का सामना करे और उसे पहचाने। अरविंद शर्मा रविवार को झज्जर में अपने निवास स्थान पर आयोजित एक धार्मिक समारोह में भाग लेने आए थे। वे यहीं पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं ने चुनाव प्रचार शुरू होने से लेकर पोलिंग होने तक लोगों के बीच ऐसा माहौल बनाया कि कांग्रेस ने एक तरह से लोगों को गुमराह करने का काम किया। अब चुनाव परिणाम के बाद जब सच्चाई सामने आ गई और प्रदेश की 36 बिरादरी ने भाजपा के काम पर अपनी मुहर लगा कर उसे लगातार तीसरी बार सत्ता सौंपी है तो कांग्रेस और उसके नेता सदमें में हैं। वह सच्चाई का सामना करने से बच रहे हैं। हरियाणा की जेलों से कुंख्यात बदमाशों द्वारा धमकी भरे फोन करने को लेकर उन्होेंने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा।

Advertisement

Advertisement