पवार ने बांटी पावर प्रफुल्ल और सुप्रिया कार्यकारी अध्यक्ष
12:36 PM Jun 11, 2023 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 10 जून (एजेंसी)
Advertisement
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को अपनी सियासी पावर का बंटवारा कर दिया। उन्होंने राकांपा के 25वे स्थापना दिवस पर अपनी बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया। पवार के भतीजे अजित पवार इस घोषणा के बाद उदास नजर आये और मीडिया से बात किए बिना पार्टी कार्यालय से चले गए।
हरियाणा-पंजाब की प्रभारी होंगी सुले : सुले महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब में पार्टी मामलों के अलावा महिलाओं, युवाओं, छात्रों और लोकसभा से जुड़े मुद्दों की प्रभारी होंगी। प्रफुल्ल पटेल को मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, झारखंड, गोवा और राज्यसभा का पार्टी प्रभारी बनाया गया है।
Advertisement
Advertisement
