मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यूनिवर्सल कार्टन के इस्तेमाल का रास्ता साफ

07:53 AM Feb 19, 2024 IST

शिमला, 18 फरवरी (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में यूनिवर्सल कार्टन के प्रयोग का रास्ता साफ हो गया है। इसी के साथ अब आगामी सेब सीजन से हिमाचल का सेब यूनिवर्सल कार्टन में पैक होकर मंडियों तक पहुंचेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की बीते रोज यूनिवर्सल कार्टन योजना को लागूू करने की घोषणा के बाद कृषि विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। सेब के यूनिवर्सल कार्टन में मंडियों तक पहुंचने से बागवानों का शोषण रुकेगा।
कृषि विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यूनिवर्सल कार्टन में प्रति पेटी 20 किलो सेब की पैकिंग होगी। इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए सचिव कृषि की अध्यक्षता में बीते साल दिसंबर में एक कमेटी का गठन किया गया था। राज्य के बागवान लंबे समय से यूनिवर्सल कार्टन की मांग कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पूर्व बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स के अलावा भाजपा सरकार में बागवानी मंत्री रहे स्व. नरेंद्र बरागटा भी लगातार प्रदेश में यूनिवर्सल कार्टन में सेब की पैकिंग के लिए प्रयास करते रहे। विद्या स्टोक्स के बागवानी मंत्री रहते इस बारे कई दौर की बैठकें भी हुईं, मगर योजना सिरे नहीं चढ़ सकी।
सुक्खू सरकार में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी बीते साल से लगातार यूनिवर्सल कार्टन को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। अब अधिसूचना जारी होने से करीब डेढ़ दशक बाद यह योजना सिरे चढ़ सकी है।
घोषणा ऐतिहासिक
विधायक एवं एआईसीसी प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने कहा है कि बजट में यूनिवर्सल कार्टन की घोषणा ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि बागवान बीते कई सालों से इसकी मांग कर रहे थे। उन्होंने खुद इस मामले को कई बार विधानसभा में उठाया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का फायदा प्रदेश के बागवानों को मिलेगा।

Advertisement

Advertisement