मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भुंतर हवाई अड्डे के विस्तार का रास्ता साफ

08:02 AM Feb 10, 2024 IST

शिमला (हप्र) : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डे के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है। भुंतर हवाई के विस्तार को केंद्रीय वन मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। हवाई अड्डे के विस्तार के बाद इसका रन वे 1712 मीटर करने की योजना है। वर्तमान में इस हवाई अड्डे का रनवे 1032 मीटर है। हवाई अड्डे के विस्तार से कुल्लू घाटी में पर्यटन विकास को पंख लगेंगे। कुल्लू के अलावा लाहौल घाटी में भी पर्यटन को इससे बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के विस्तार के लिए वन अधिनियम के तहत आवश्यक स्वीकृतियां सुनिश्चित करते हुए अब हवाई अड्डे के विस्तारीकरण का कार्य आरम्भ हो सकेगा।

Advertisement

Advertisement