For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कपिल मुनि ड्रेन को पक्का करने से दुकानदारों, स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत : राज्यमंत्री ढांडा

10:58 AM Sep 24, 2023 IST
कपिल मुनि ड्रेन को पक्का करने से दुकानदारों  स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत   राज्यमंत्री ढांडा
कलायत के गांव मटौर में शनिवार को उपस्थित लोगों को संबोधित करती महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा। -निस
Advertisement

कलायत, 23 सितंबर (निस)
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा है कि कलायत कस्बे के नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं में बढोतरी करना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए निरंतर इलाके में सुनियोजित तरीके से विकास कार्यों को रफ्तार दी जा रही है।
उन्होंने 689 लाख रुपये की तीन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी निगरानी में इन विकास परियोजनाओं को निर्धारित अवधि में पूरा करवाएं, ताकि आमजन को जल्द से जल्द इसका लाभ दिलाया जा सके।
शनिवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने गांव मटौर में 287 लाख रूपए की राशि से गांव मटौर से सिमला तक 5 किलोमीटर सडक के विस्तारीकरण, 267 लाख रुपए की राशि से लघु सचिवालय कलायत से नेशनल हाइवे तक वाया कैंची चौक ढाई किलोमीटर सड़क मार्ग व 135 लाख रुपए की राशि से कपिलमुनि ड्रैन को कैंची चैक से सात एकड़ तक पक्का करते हुए कवर करने की परियोजना का नारियल तोड़कर शिलान्यास किया।
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कलायत शहर में ही एसटीपी के संशोधित पानी को अमीन ड्रेन में डालने की परियोजना का काम शुरू हो चुका है। इससे कलायत शहर में गंदे पानी को लेकर होने वाली परेशानी का निदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में बिना भेदभाव के विकास परियोजनाओं को सिरे चढ़ाया जा रहा है, ताकि आमजन को इनका सीधा लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने श्री तीर्थ मटौर परिसर में बाबा सन्दोक दास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए व इलाकावासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement