मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पटवारियों को किराये की जगह लेकर करना पड़ रहा काम!

10:15 AM Nov 29, 2024 IST
उकलाना पटवारखाने की बिल्डिंग जर्जर हालत में। -निस

उकलाना मंडी, 28 नवंबर (निस)
उकलाना तहसील परिसर यूं तो काफी बड़ा है, जिसमें तहसील के नये भवन से पहले ही पटवारखाने के दो कमरे बने हुए थे, जिसमें तीन पटवारी और रिकार्ड रहता है। वहीं अब यहां पर दो कानूनगो और 8 पटवारी हैं, जिसमें इन कमरों में तीन पटवारी बैठते हैं।
इन कमरों की हालत काफी जर्जर हो चुकी है और इन पटवारखानों के साथ शौचालय दयनीय स्थिति में पंहुच चुका है। बता दें कि यहां कानूनगो तो तहसील में बैठते हैं और अन्य पटवारी तहसील के आसपास किसी की निजी जगह पर किराये पर बैठते हैं। ऐसे में गांव से आने वाले ग्रामीणों को तहसील से संबंधित पटवारी से कार्य करवाने के लिए उनके कार्यालय को ढूंढ़ना पड़ता है। आमजन को समय के साथ-साथ काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
तहसील परिसर में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बनने पर कुछ पटवारियों ने नाम न छापने पर कहा कि सरकार में मंत्री रहते व्यक्ति ने ये तो देखा कि यहा रेस्ट हाउस बनाया जाए, लेकिन ये नहीं देखा कि यहां पर पटवारियों के लिए बेहतर कमरे बनाए जाएं ताकि पटवारी तहसील परिसर में ही तहसील से संबंधित कार्य कर सकें।
आमजन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे उकलाना तहसील परिसर में पटवारखाने के लिए बेहतर कमरे बनाएं ताकि पटवारियों को बाहर कहीं और किराये पर कमरा न लेना पड़े और जनता के कार्य तेजी से हो सकें।

Advertisement

Advertisement