मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

काली पट्टी बांधकर पटवारियों ने जताया रोष

09:42 AM Jan 22, 2025 IST

समालखा, 21 जनवरी (निस)
हरियाणा राजस्व विभाग के भ्रष्ट पटवारियों की सूची तैयार करने के विरोध में मंगलवार को समालखा तहसील के पटवारियों व कानूनगो ने अपनी बाजू पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। दी रेवेन्यू पटवार व कानूनगो एसोसिएशन के जिला उप्रधान बिजेन्द्र ने बताया कि प्रदेशभर के पटवारी व कानूनगो द्वारा अगले तीन दिन तक रोष स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम किया जाएगा। इसके बाद भी सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तो फिर से पटवारी व कानूनगो बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे। ज्ञात हो कि सोमवार को दी रेवेन्यू पटवार व कानूनो एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय पर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन दिया था।

Advertisement

Advertisement