वेतन की मांग को लेकर पटवारियों व कानूनगो ने दिया धरना
08:14 AM Dec 31, 2024 IST
भिवानी, 30 दिसंबर (हप्र)
भिवानी तहसील कार्यकारिणी के आह्वान पर मांगों को लेकर तहसील भिवानी के पटवारी व कानूनगो ने पटवार भवन में धरना दिया। पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला उपप्रधान विकास राठी ने बताया कि पटवारियों पर कार्य का अतिरिक्त बोझ है फिर भी पटवारी जनता का कार्य समयबद्ध निपटा रहे हैं, जबकि पटवारी व कानूनगो को दो महीने से वेतन नहीं मिला है। इस मौके पर अशोक शर्मा
कानूनगो, सुमेर कानूनगो, मदन लाल कानूनगो, बीर सिंह कानूनगो, भंवरपाल पटवारी, मनोज वर्मा, शैलेन्द्र कुमार पटवारी, मोहनलाल पटवारी, राकेश, निखिल शर्मा, प्रदीप खनगवाल, परमिल पटवारी, शैलेन्द्र कुमार पटवारी, सुखबीर काजल पटवारी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement