For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मांगों को लेकर पटवारियों, कानूनगो ने दिया एक दिन का सांकेतिक धरना

09:00 AM Dec 25, 2024 IST
मांगों को लेकर पटवारियों  कानूनगो ने दिया एक दिन का सांकेतिक धरना
भिवानी में मंगलवार को मांगों को लेकर पटवार भवन में नारेबाजी करते पटवारी व कानूनगो।-हप्र
Advertisement

भिवानी, 24 दिसंबर (हप्र)
तहसील कार्यकारिणी के आह्वान पर मांगों को लेकर भिवानी तहसील के पटवारियों व कानूनगो ने बुधवार को पटवार भवन में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिन का सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान उन्होंने मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला उप प्रधान विकास राठी ने कहा कि जिले में पटवारियों के लगभग 288 पद हैं जबकि मात्र 98 राजस्व पटवारी ही कार्यरत हैं। कानूनगो के तीन पद खाली हैं। पटवारियों पर कार्य का अतिरिक्त बोझ है। तहसील प्रधान विक्रांत शर्मा पटवारी ने कहा कि आज हम अपना गिरदावरी सहायक भत्ता, एरियर, एलटीसी आदि जायज हक लेने के लिए सांकेतिक धरने पर बैठे हैं।
इस अवसर पर मंगल कानूनगो, रविन्द्र कुमार पटवारी, मनोज वर्मा, शैलेन्द्र कुमार पटवारी, मोहनलाल, राकेश, निखिल, मंजीत नैन पटवारी, प्रदीप, परमिल पटवारी, विनोद, पवन पटवारी ,सुखबीर काजल पटवारी, दयाराम,विनय पंकज, नितिन, रवि शर्मा, बलबीर, प्रदीप घनघस, अरुण, मोहन लाल, अमित गौतम, हरकेश, विनोद, हर्ष छाबड़ा, संदीप रोहिल्ला आदि सहित बड़ी संख्या में भिवानी तहसील के पटवारी और कानूनगो उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement