For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Patwari Protest : पटवारी कानूनगो को मिला भाजपा का साथ, वीरेंद्र कंवर बोले - पुनर्विचार करने की जरूरत

04:43 PM Mar 04, 2025 IST
patwari protest   पटवारी कानूनगो को मिला भाजपा का साथ  वीरेंद्र कंवर बोले   पुनर्विचार करने की जरूरत
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/शिमला, 04 मार्च( हप्र)

Advertisement

Patwari Protest : स्टेट कैडर बनाए जाने से खफा हिमाचल प्रदेश में पटवारी हड़ताल पर हैं। इस मुद्दे पर विपक्ष भी सरकार पर निशाना साधे हुए है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने भी इस निर्णय पर सरकार को पुनर्विचार करने की नसीहत दी है।

वीरेंद्र कंवर ने मंगलवार को शिमला में कहा कि सरकार को इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज तक पटवारियों का सर्कल या ज़िला कैडर ही रहा है और अब सरकार को ऐसा क्या अविश्वास हो गया कि इसमें बदलाव की आवश्यकता आ पड़ी है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पहले ही एक-एक पटवारी के पास 4-4 सर्कल का कार्यभार है और इस समय विभाग में बहुत से पद रिक्त पड़े हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को पहले रिक्त पदों को डिवीज़न के आधार पर रेशनलाइज करके नए पद सृजित कर रिक्त पदों को भरने की चिंता करने चाहिए।

Advertisement
Tags :
Advertisement