मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समालखा तहसील का पटवारी 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

08:00 AM Jun 18, 2025 IST

समालखा, 17 जून (निस)
उपमंडल परिसर में उस समय हडकंप मच गया जब एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने समालखा तहसील के एक पटवारी अनिल को 8 हजार की रिश्वत लेते दबोच लिया। आरोपी पटवारी ने एक किसान परिवार के 3 भाइयों की जमीन का खाता अलग करने की एवज में किसान से 30 हजार की मांग की थी। दोनों के बीच 25 हजार में सौदा तय हुआ था। आरोपी 17 हजार रुपये पहले ही ले चुका था।
गांव गढ़ी छाज्जू के किसान अशोक की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम पटवारी अनिल को पकड़ने मंगलवार सुबह समालखा पहुंची और किसान अशोक को 500 के 16 नोट देकर पटवारी के कमरे में भेजा। जैसे ही उसने रिश्वत के पैसे पकड़े, टीम ने दबोच लिया। एसीबी इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि टीम पटवारी को लेकर रजिस्ट्री क्लर्क के कमरे में लाई और वहां उसके हाथ धुलवाये जो लाल हो गए।
किसान अशोक ने बताया कि वे तीन भाई हैं। भाइयों की खेत की जमीन का खाता अलग-अलग करवाने के लिए वह पिछले महीने 22 मई को तहसील कार्यालय में पटवारी अनिल से मिला था। उसी समय 1100 रुपये देकर खाता तक्सीम करने को कहा, लेकिन आरोपी बार-बार चक्कर कटवा रहा। कई दिन पहले पटवारी ने मेरे भाई से खाता अलग करने की एवज में 30 हजार रुपये देने की मांग रखी।
किसान अशोक ने एसीबी के टोल फ्री नंबर पर पंचकूला बात कर अपनी समस्या बताई तो उन्होंने पटवारी के साथ डील फाइनल करने को कहा। अशोक ने बताया कि जब उसने पटवारी अनिल से दोबारा मिलकर बात की तो 25 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की। आरोपी पटवारी गांव जौरासी का निवासी है और वर्ष 2019 से 3 गांव करहंस मच्छरौली और गढ़ी छाज्जू की जिम्मेदारी थी।

Advertisement

Advertisement