For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘गिरदावरी के लिए गांवों में नहीं पहुंचे पटवारी’

10:38 AM Apr 21, 2024 IST
‘गिरदावरी के लिए गांवों में नहीं  पहुंचे पटवारी’
Advertisement

इन्द्री, 20 अप्रैल (निस)
ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने खेतों का दौरा किया। उसके बाद बड़ी संख्या में किसान एसडीएम कार्यालय और बीडीपीओ कार्यालय में अधिकारियों से मिले। किसानों ने तुरंत गिरदावरी करने और नुकसान का मुआवजा देने की मांग उठाई।
अधिकारियों से संवाद करते हुए किसानों की अधिकारियों के साथ तीखी नोंक-झोंक हुई। भाकियू के प्रधान मंजीत लाल्लर, पदाधिकारी राहुल कलसौरा, मंदीप सिंह, प्रवीण व राजकुमार आदि ने कहा कि इन्द्री के गांव कलसौरा, धमनहेरी, नौरता, लबकरी, चौगावां, गढ़पुर, राजेपुर, तुसंग, करतारपुर, उमरपुर, चन्द्रांव, नन्हेड़ा, खेड़ा, सांतड़ी व बुढ़ेड़ी सहित कईं गांवों में ओलावृष्टि से फसलों का शत-प्रतिशत नुकसान हो गया है। गेहूं, टमाटर, मिर्च, खीरा, सभी सब्जियां और पशु चारा सहित कईं फसलों को नुकसान हुआ है। इस अवसर पर किसान नेताओं ने अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन में मांग उठाई कि गेहूं की एक एकड़ फसल के नुकसान के लिए 60 हजार, टमाटर के लिए एक लाख, मक्का के लिए 40 हजार रूपये मुआवजा दिया जाए। जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए और जिन्हें करंट लगा है, उन्हें भी मुआवजा दिया जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×