मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पटवारी इंतकाल के बदले 5500 रुपये रिश्वत लेते काबू

08:47 AM Jun 25, 2024 IST

चंडीगढ़, 24 जून (हप्र)
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान मानसा जिले की तहसील बुढलाडा के दातेवास में तैनात राजस्व पटवारी जोगिंदर सिंह को 5500 की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में ब्यूरो के अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पटवारी को मानसा के गांव रंगघडियाल निवासी गुरचंद सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने ब्यूरो से संपर्क कर बताया कि उक्त पटवारी ने पहले ही साझा जमीन के बंटबारे और उसकी हदबंदी के लिए उससे और अन्य हिस्सेदारों से 12,000 रिश्वत के तौर पर ले लिए हैं। अब आरोपी पटवारी ने इस जमीन के इंतकाल की एवज में 10 हजार की मांग की, लेकिन सौदा 6 हजार रुपए में तय हुआ और 1000 रुपए वह पहले ही ले चुका है।

Advertisement

Advertisement