मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जमीन की निशानदेही के लिए रिश्वत लेता पटवारी काबू

06:59 AM Mar 28, 2024 IST

चंडीगढ़, 27 मार्च (हप्र)
पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान बुधवार को होशियारपुर जिले के तहसील कार्यालय दसूआ में तैनात एक राजस्व पटवारी परमवीर सिंह को 5,200 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में वह एक माह से अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। राज्य विजीलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यह खुलासा करते हुए कहा कि उपरोक्त राजस्व अधिकारी को मुख्यमंत्री एंटी करप्शन एक्शन लाइन पर होशियारपुर जिले के गांव पनवां की निवासी मनप्रीत कौर द्वारा दर्ज की गई शिकायत की जांच के बाद गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि उक्त शिकायत की जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता की जमीन के निशानदेही के लिए 5,200 रुपये की मांग की थी और स्वीकार की थी ।

Advertisement

Advertisement