पटवारी रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
10:46 AM Sep 29, 2024 IST
संगरूर, 28 सितंबर (निस)
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज नहरी पटवारी करमजीत सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को संगरूर जिले के गांव छाहड़ निवासी दर्शन सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और बताया कि नहरी पानी आवंटित करने के लिए पटवारी प्रति एकड़ 2600 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। विजिलेंस ने पटवारी करमजीत सिंह को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
Advertisement
Advertisement