मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘गलत खातों में फसल मुआवजा डालने पर पटवारी, नंबरदार दोषी’

07:44 AM Jul 25, 2024 IST
Advertisement

लोहारू, 24 जुलाई (निस)
2021 में फसल मुआवजे को गलत खातों ने डालने के मामले को लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा ने तहसीलदार से मुलाकात की। इस पर तहसीलदार ने बताया कि इस मामले में की गई जांच में एक पटवारी तथा फरटिया गांव का नंबरदार दोषी पाया गया है। इसकी रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी गई है।
संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने भाकियू के जिला प्रधान मेवा सिंह आर्य के नेतृत्व में बुधवार को तहसीलदार से मुलाकात की। मुआवजा आवंटन घोटाले की जांच बारे में तहसीलदार ने प्रतिनिधिमंडल को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच में मौका पटवारी और गांव फरटीया केहर का नम्बरदार दोनों को दोषी ठहराया गया है। मेवा सिंह आर्य ने बताया कि जांच रिपोर्ट एसडीएम को भेज कर तुरन्त कारवाई का आश्वासन दिया। इधर किसान मोर्चा ने 30 जुलाई को संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक शहीद महावीर किसान भवन में बुलाई है। बैठक में आगामी रणनीति बनाई जायेगी।
इस मौके पर आजाद सिंह भूगंला, धर्मपाल बारवास, कर्मबीर खांप प्रधान, कैप्टन इन्दराज, लोहारू ब्लाक प्रधान रविन्द्र कसवां, सुमेर सिंह, जयसिंह गिगनाऊ, कमलसिंह, इन्द्र सिंह दमकोरा, हवासिंह बलोदा, भरतसिंह, इन्द्र सिंह फरटीया आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement