पातड़ां के अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, 2 आरोपी काबू
डबवाली, 19 दिसंबर (निस)
जिला पुलिस डबवाली ने 10 दिसंबर को शहर के वार्ड एक में घटित चोरी की वारदातों को सुलझा लिया है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पातड़ां (पटियाला) से संबंधित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सन्नी उर्फ मोटा व गुरप्रीत उर्फ गगन उर्फ बान्दर के रूप में हुई है। दोनों आरोपी नशे के आदी हैं। वे अपने एक साथी से पहले रेकी कराते थे। पकड़े गये आरोपियों ने डबवाली में एक ही रात में चार वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने 3/4 दिन पहले पातड़ां व खनौरी (पंजाब) में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। उक्त मामले को गोल बाजार चौकी व साइबर सेल ने संयुक्त तौर पर हल किया। डबवाली के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि गत 10 दिसंबर को शहर के वार्ड एक के वासी हरसिमरन सिंह के घर से सोने के जेवरात चोरी हुए थे। इसके अतिरिक्त पीछे का दरवाजा तोड़कर रवि बांसल की दुकान रिधित फुटवियर से दस हजार रुपये तथा राजेंद्र कुमार की दुकान से लगभग दस हजार रुपये चोरी हुए थे। उसके पड़ोसी की दुकान जग्गा गारमेन्ट्स की दुकान से तोड़फोड़ व सामान चोरी हुआ था।