रोहतक पहुंचे पट्टाचार्य श्री 108 श्रुत सागर महाराज
रोहतक, 16 मार्च (हप्र)
दिल्ली से पैदल मंगल विहार करते हुए 108 विद्यानन्द जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य पट्टाचार्य श्री 108 श्रुत सागर जी महाराज ससंध का शनिवार प्रातः सेक्टर-1 में स्थित श्री 1008 भगवान पारसनाथ दिगंबर जैन गजरथ मंदिर में गाजे बाजे के साथ मंगल प्रवेश हुआ। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि दिल्ली बाईपास से श्रद्धालुओं ने अपने घरों के आगे महाराज जी की आरती उतारी तत्पश्चात श्री 1008 भगवान पारसनाथ दिगंबर जैन गजरथ मंदिर में पहुंचे। यूपीएस लक्ष्मी के डायरेक्टर विजय जैन, एलपीएस बोसार्ड के प्रबंध निदेशक राजेश जैन, दीपा जैन, संध्या जैन, स्मृद्धि जैन, चारू जैन, अमित जैन एवं परिवार के सदस्यों ने उनका पद-प्रक्षालन किया व आरती उतारी। महाराज जी ने सभी श्रद्धालुओं को अपना मंगल आशीर्वाद दिया। पट्टाचार्य श्री 108 श्रुत सागर जी महाराज ससंध सैक्टर-1 में स्थित श्री 1008 भगवान पारसनाथ दिगंबर जैन गजरथ मंदिर में विराजमान रहेंगे। सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं एलपीएस बोसार्ड के प्रबंध निदेशक राजेश जैन ने बताया कि श्री सिद्ध चक्र विधान 17 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। 17 मार्च को सांय पट्टाचार्य श्री 108 श्रुत सागर जी महाराज के सानिध्य में सायं 6.30 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।