मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देशभक्ति के गीतों ने किया राष्ट्र प्रेम की भावना का संचार

07:01 AM Jan 28, 2025 IST

घरौंडा, 27 जनवरी (निस)
श्हर की नई अनाज मंडी में गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया और शॉल भेंट की गई।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के गीतों और नृत्य के माध्यम से राष्ट्र प्रेम की भावना का संचार किया। कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर किया गया।
जगमोहन आनंद ने अपने संबोधन में हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रदेश में “हरियाणा एक, हरियाणवी एक” की नीति के तहत समान विकास कार्य किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए ई-लर्निंग के तहत टच स्क्रीन टैब और पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सरकार की योजनाओं की पारदर्शिता पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब की बेटी को शादी शगुन योजना, बुजुर्गों को पेंशन, बीपीएल कार्ड और किसानों को फसलों का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया गया है।

Advertisement

Advertisement