मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ऐतिहासिक बावड़ी पर गूंजे देशभक्ति गीत

12:26 PM Aug 10, 2022 IST

फर्रूखनगर (गुरूग्राम), 9 अगस्त (निस)

Advertisement

आजादी आंदोलन से जुड़े गुरूग्राम जिला के फर्रूखनगर कस्बे में ऐतिहासिक बावड़ी पर आज देशभक्ति गीतों के स्वर सुनाई दिए जिन्हें सुनने व देखने के लिए पूरे फरूखनगर से काफी संख्या में भीड़ जुटी। सारा वातावरण देशभक्तिमय हो गया। आमजनता ने भी देशभक्ति गीतों पर कलाकारों के साथ ताल से ताल मिलाते हुए तालियों से उनका साथ दिया। यह कार्यक्रम गुरूग्राम जिला प्रशासन और कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था जिसका उद्देश्य देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आमजनता को 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा फहराने का संदेश देना था। जब चंडीगढ़ से आए कला एवं सांस्कृतिक कार्यविभाग के कलाकारों ने ‘यहां हर कदम कदम पर धरती बदले रंग, यहां बोली में रंगोली सात रंग… देश रंगीला रंगीला, देश मेरा रंगीला‘ गीत पर प्रस्तुति दी तो दर्शक झूम उठे और वे कलाकारों के साथ ही थिरकने लगे। इसी प्रकार के भाव ‘तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा’ गीत तथा ‘सुनो गौर से दुनिया वालो, बुरी नजर न हम पर डालो…सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी’ आदि गीतों पर प्रस्तुति के दौरान देखने को मिले।

फरूखनगर एक ऐतिहासिक कस्बा है। सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के समय अहमद अली खान फरूखनगर के नवाब थे जिनकी अगुवाई में फरूखनगर के वीरों ने बढ़चढ़कर आजादी आंदोलन में योगदान दिया। 

Advertisement

Advertisement
Tags :
ऐतिहासिकगूंजेदेशभक्तिबावड़ी