सीआईएचएम-42 में पैटिसरी प्रतियोगिता का समापन
07:06 AM Dec 21, 2024 IST
चंडीगढ़ में सेक्टर-42 स्थित होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते मुख्यातिथि। -हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र)
Advertisement
चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (सीआईएचएम) सेक्टर-42 में 13वीं उत्तर भारत पैटिसरी प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में उत्तर भारत की 13 टीमों ने बेकरी और पैटिसरी कला की विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, चंडीगढ़ के प्रधानाचार्य अरविंद वर्मा और आईएचएम गुरदासपुर के प्रधानाचार्य अश्विनी कच्छर मौजूद थे। प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। अंत में शेफ शशि भाटिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Advertisement
Advertisement