मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मिट्टी पट्टी, स्टीम बाथ एवं षटकर्म विधि से होगा रोगियों का उपचार

10:35 AM Nov 13, 2024 IST

नारनौल, 12 नवंबर (निस)
हरियाणा आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग की ओर से 14 से 18 नवंबर तक स्वामी ब्रह्मानंद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा ट्रस्ट महेन्द्रगढ़ में पांच दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. अजीत सिंह यादव ने बताया कि हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग की ओर से यह शिविर 14 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह दिवस से प्रारम्भ को कर 18 नवंबर को राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस तक चलेगा। अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह दिवस एवं राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में ही यह पांच दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में मिट्टी पट्टी, स्टीम बाथ एवं षटकर्म विधि से रोगियों का उपचार किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement